15th January 2025

उत्तर प्रदेश

एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ प्लेसमेंट फैलिसिटेशन, छात्र हुए प्रोत्साहित

Published by : धर्मेंद्र शर्मा

गाजियाबाद ( राहिल कस्सार):छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मेरठ रोड स्थित एच० आर० आई० टी० यूनिवर्सिटी में आज प्लेसमेंट फैलिसिटेशन समारोह का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना, दीप प्रज्वलन कर चांसलर डॉ अनिल अग्रवाल, प्रो वाइस चांसलर डॉ अंजुल अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ डी के शर्मा एवं वैशाली अग्रवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विश्विद्यालय के चांसलर डॉ अनिल अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए रोजगार में बढ़ते हुए अवसरों के बारे में जागरूक किया। वाइस चांसलर डॉ डी के शर्मा द्वारा छात्रों को नौकरी में प्रोत्साहित करने के लिए भी सुझाव दिए गए। समारोह में नीतिका शर्मा को 40 लाख रुपए सालाना का पैकेज नोएडा स्थित प्राक्टर कंपनी व ऋषभ शर्मा को 35 लाख रुपए सालाना का पैकेज मोहिनी टी कंपनी का नियुक्ति पत्र दिया गया। साथ ही अन्य सफल विद्यार्थियों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
समारोह में एमबीए, बीसीए, बीबीए के छात्र उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
समारोह को सफल बनाने में निर्दोष अग्रवाल, समृद्धि त्यागी, रश्मि त्यागी, शैलेन्द्र सोनी, सी एन सिंहा, अलका बंसल, नीलिमा, जोगेश सक्सेना, शबनम जैदी, जैन सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close