सेक्टर 18 नोएडा में वेंडिंग जोन का शुरू हुआ विरोध, व्यापारियों ने जताई आपत्ति कहा वेंडिंग जोन का कार्य नहीं बंद हुआ तो करेंगे प्रदर्शन
सौरभ डायमंड के सामने वेंडिंग जोन का काम प्राधिकरण ने किया शुरू
नोएडा( प्रदीप कुमार): नोएडा के सेक्टर18 में वेंडिंग जोन बनाने को लेकर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ व्यापारियों ने नारे बाजी की प्राधिकरण हाय हाय के नारे लगाए, व्यापारियों का कहना है कि ठेला व रेहड़ी, पटरी वालों को दुकान दी जाएगी, जिससे यहां के स्थाई शोरूम में आने वाले ग्राहकों को परेशानी होगी। हमारे यहां आस पास बड़े व्यापारी है जो ज्वैलरी में डील करते है इसको देखते हुए यहां पर वारदात भी बढ़ेंगी, व्यापारियों ने बताया कि मार्केट में काम नहीं है ऐसे में अगर सड़क पर वेंडिंग जोन हो जाएगा तो यहां पर हमारा काम बंद हो जाएगा ऊपर से वेंडिंग जोन बनाने से व्यापारियों को दोहरी मार भी झेलनी पड़ेगी।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से चिह्नित स्थान की नापी कराते हुए वहां निशान भी लगा दिया है। । इस बीच आस-पास के स्थाई शोरूम मालिकों ने वेंडिंग जाेन बनाए जाने का विरोध शुरू कर दिया है। व्यापारी सौरभ अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, रोहित विज ,यश विज,नवल बंसल
अनिरुद्धा, राहुल गुप्ता, आदि व्यापारियों का कहना है कि वेंडिंग जोन बनाए जाने से यहां आने वाले लोगों के वाहन कहां खड़े होंगे, यह सवाल बना हुआ है
इससे दुकानों पर ग्राहकों की संख्या भी कम हो जाएगी। जिसका नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ेगा। जिससे यहां के व्यापारियों के समक्ष संकट बना हुआ है। वेंडर जोन बन जाने से समस्या और बढ़ सकती है। प्राधिकरण के अधिकारियों को लिखित शिकायत देने के बाद भी नहीं पड़ा कोई असर, अगर मांगे नहीं मानी गई तो होगा कल से विरोध प्रदर्शन और धरने पर व्यापारी वर्ग बैठेगा