5th January 2025

सेंट्रल नोएडा के फेज 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम के द्वारा 25 हजार के ईनामी अन्तर्राजीय चोर/बदमाश को भागते हुए ठोका बदमाश पर सैकड़ों मुकदमे दर्जनए साल के जश्न पर शराब परोसने की पूरी तैयारी हो चुकी है। आबकारी विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होगी।अमेठी: साथ रहने का दबाव बनाने पर सिपाही ने की थी महिला व्यवसायी की हत्या, पति से विवाद के बाद आने लगा था घरफेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने चैकिंग के दौरान बदमाश को रुकने का इशारा किया नहीं रुकने पर बदमाश को मुठभेड़ में कर दिया पंचरफर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश: साइन डॉट कॉम से डाटा खरीद कर अपार नौकरी देने वाले फर्जी गैंग का खुलासा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 3अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया
उत्तर प्रदेश

सेंट्रल नोएडा के फेज 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम के द्वारा 25 हजार के ईनामी अन्तर्राजीय चोर/बदमाश को भागते हुए ठोका बदमाश पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज

मामूरा चौक पर चैकिंग के दौरान संदिग्ध पर शक हुआ रोकने का प्रयास किया तो बदमाश नहीं रुका पुलिस पर करदी फायरिंग जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने कर दिया लंगड़ा

सेंट्रल नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा):दिनांक 02.01.2025 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा ममूरा चौक रोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी तभी एक कार XUV 700 पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये पुलिस बल द्वारा रूकने का ईशारा किया गया लेकिन वह व्यक्ति नहीं रूके और मौका देखकर तेजी से भागने लगे जिसका पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया एवं रूकने के लिए कहा गया,कार सवार द्वारा अपने को घिरता देख छठ पूजा रोड़ सैक्टर 71 पर भागने लगे और सामने से पुलिस पार्टी को आता देख अपने को घिरा हुआ समझकर कार सवार ने पुलिस पार्टी पर अवैध तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया गिरफ्तार/घायल व्यक्ति की पहचान संजय पहाड़िया पुत्र अमर सिंह पहाड़िया नि0- ग्रा0 बिलावली थाना खेरागढ जिला आगरा हाल पता एफ 2/245 संगम विहार दिल्ली के रूप में हुयी है। कब्जे से एक तंमचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक कार XUV 700 घटना मे प्रयुक्त बरामद हुयी है। अभियुक्त संजय पहाड़िया उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है व काम्बिंग के दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1-संजय पहाड़िया पुत्र अमर सिंह पहाड़िया नि0- ग्रा0 बिलावली थाना खेरागढ जिला आगरा हाल पता एफ 2/245 संगम विहार दिल्ली
2-रेखा पत्नी संजय पहाड़िया नि0- ग्रा0 बिलावली थाना खेरागढ जिला आगरा हाल पता एफ 2/245 संगम विहार दिल्ली
बरामदगी का विवरण
1.XUV 700 कार
2.एक अवैध तमंचा .315 बोर
3.एक जिन्दा कारतूस .315 बोर
4.एक खोखा कारतूस .315 बोर
5.पाँच पेटी शराब बेस्टो व्हिस्की हरियाणा मार्का
6.दो अंगुठी पीली धातु
7.एक यूनियन बैंक की पासबुक

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close