आर एस तोमर एंड जे एस सैफी फाउंडेशन एवं निफा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया
रिपोर्ट: हैदर खान
आर एस तोमर एंड जे एस सैफी फाउंडेशन एवं निफा गाजियाबाद द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियानों व कैंपो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवा और नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. रक्तदान के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं और रक्तदान करते हैं। इसी तरह रविवार को भी एक रक्तदान महादान शिविर का आयोजन मौहल्ला कोट चौपाल मुरादनगर पर किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अबरार उल हक़ एवं विशिष्ट अतिथि यूनुस पहलवान एवं शाखा संरक्षक डॉ राजपाल तोमर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर संगम चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया इस अवसर पर 31 व्यक्तियों ने रक्तदान कर मानवता के लिए विशेष योगदान किया।
इस अवसर पर संगम चैरिटेबल ब्लड सेंटर की पूरी टीम डॉ अरुण तोमर, शिवांगी गर्ग, विनोद कुमार, राकेश शर्मा, राहुल चौधरी, सौरभ, राजवंती, रुपा अधिकारी के सहयोग से किया गया। वही मुख्य अतिथि डॉ अबरार उल हक़ ने कहा कि रक्तदान महादान है , मुस्लिम धर्म में भी इसे महान कार्य बताया गया है,सेहत के एतबार से हर आदमी को जो रक्तदान कर सकता है, तो करना चाहिए। रक्तदान न केवल दाता के लिए सुरक्षित है, बल्कि जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी भी है।
इस अवसर विशिष्ट अतिथि यूनुस पहलवान ने कहा कि रक्तदान सम्पूर्ण मानव जाति के लिए एक पुण्य कर्म है ,हम सभी से इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग देने की अपील करते हैं। आर एस तोमर एंड जे एस सैफी फाउंडेशन एवं निफा के पदाधिकारी डा राजपाल तोमर संरक्षक, डा फहीम सैफी अध्यक्ष, सचिव हाजी शहीद अहमद, कोषाध्यक्ष सीदू अल्वी,शहर अध्यक्ष इरफान सैफी, मोहसिन संगठन मंत्री, अनस पहलवान, आदि उपस्थित रहे ।