सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी खेत में लगी आग को बुझा रहे हैं इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे है। कोई इन्हें रियल हीरो कह रहा है। तो कुछ लोग जांबाज कह कर इन पुलिसकर्मियों की सराहना कर रहे है. दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद जिले के निवाडी क्षेत्र के पतला चौकी का है। पतला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव मतोर के एक खेत में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पहले कुछ गांववालो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। बाद में किसी ग्रामीण ने स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दिया। हालांकि दमकल विभाग की टीम को आने में देर हुई, लेकिन पतला चौकी इंचार्ज विपिन कुमार व उनकी टीम मौके पर पहुंच कर किसानों के साथ खेतों में लगी आग को बुझाने लगे। चौकी इंचार्ज व उनकी टीम ने जान पर खेलकर आग पर काबू पाया। अगर समय रहते चौकी इंचार्ज विपिन कुमार व उनकी टीम आग पर काबू ना पाते तो आसपास के खेतों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच सकता था। लोगों ने आग पर काबू पाने के बाद चौकी इंचार्ज विपिन कुमार व उनकी टीम की जमकर तारीफ की। वही आग बुझाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें गाजियाबाद पुलिस के इस कार्य की खूब प्रशंसा हो रही है।