26th December 2024

सेंट्रल नोएडा खुलासा : स्कूटी से करते थे लाखो की चोरी थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे की सूझबूझ से पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर चोर,कब्जे से 7लाख 72हजार व जेवरात बरामदसेंट्रल नोएडा : गैंगस्टर एक्ट में 20,000 रूपये के ईनामी वांछित को फेज 3 पुलिस ने दबोचासेंट्रल नोएडा फेज3 : चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे एक्शन में एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कियाफेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे का कड़ा एक्शन क्षेत्र में नशा बेचने वाले गांजा तस्कर को 2किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कियामुरादनगर वासियों की सेवा के लिए शहर में निष्काम सेवक जत्था समिति की खुली शाखा
उत्तर प्रदेश

मुरादनगर : ईदगाह बस्ती में लगाया रक्तदान शिविर, युवाओं ने बढ़चढ़कर किया रक्तदान

रिपोर्ट : हैदर खान

आर एस तोमर एंड जे एस सैफी फाउंडेशन एवं निफा गाजियाबाद द्वारा रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया।

आर एस तोमर एंड जे एस सैफी फाउंडेशन एवं निफा गाजियाबाद द्वारा एक रक्तदान महादान शिविर का आयोजन चामुंडा पुलिस चौकी के सामने ईदगाह रोड मुरादनगर पर किया गया जिसका शुभारंभ मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगराध्यक्ष शहजाद चौधरी, विशिष्ट अतिथि अलीमुद्दीन पूर्व अध्यापक श्री हंस इन्टर कालेज एवं शाखा संरक्षक डॉ राजपाल तोमर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

रक्तदान शिविर संगम चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया इस अवसर पर 30 व्यक्तियों ने रक्तदान कर मानवता के लिए विशेष योगदान किया।

इस अवसर पर संगम चैरिटेबल ब्लड सेंटर की पूरी टीम डॉ अरुण तोमर ,शिवांगी गर्ग, विनोद कुमार ,राकेश शर्मा ,राहुल चौधरी, सौरभ, रजवंती रुपाधिकारी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर राजपाल तोमर ने कहा कि रक्तदान 4 महीने में अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान से रक्त संचार की प्रक्रिया सामान्य चलती रहती है। वही डॉ फहीम सैफी ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है तो मानवता के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए । इस अवसर पर आर एस तोमर एंड जे एस सैफी फाउंडेशन एवं निफा के पदाधिकारी सचिव हाजी शहीद अहमद, कोषाध्यक्ष सीदू अल्वी,शहर अध्यक्ष इरफान सैफी, मोहसिन संगठन मंत्री एवं अध्यक्ष समाज सुधारक कमेटी, समीर सैफी, नितिन शर्मा सचिव, त्रिवेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर टीम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close