26th December 2024

सेंट्रल नोएडा खुलासा : स्कूटी से करते थे लाखो की चोरी थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे की सूझबूझ से पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर चोर,कब्जे से 7लाख 72हजार व जेवरात बरामदसेंट्रल नोएडा : गैंगस्टर एक्ट में 20,000 रूपये के ईनामी वांछित को फेज 3 पुलिस ने दबोचासेंट्रल नोएडा फेज3 : चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे एक्शन में एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कियाफेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे का कड़ा एक्शन क्षेत्र में नशा बेचने वाले गांजा तस्कर को 2किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कियामुरादनगर वासियों की सेवा के लिए शहर में निष्काम सेवक जत्था समिति की खुली शाखा
उत्तर प्रदेश

थाना 49 पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : शातिर चोरों का पीसीआर लेकर 13 लाख कैश व पीली धातु के आभूषण किए बरामद

Published by: धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा): थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 368/2024 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त 1. राजकुमार विश्वास पुत्र अमर विश्वास 2.नूरजमाल शेख पुत्र बिलाल शेख को उक्त मुकदमे से सम्बन्धित माल बरामदगी कराने हेतु पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया गया था। उपरोक्त अभियुक्तों की निशादेही पर पश्चित बंगाल राज्य से एक पीली धातु आयताकार वजन 69.40 ग्राम व एक पीली धातु गोलनुमा वजन 80.30 ग्राम (कुल वजन 149.70 ग्राम-कीमत लगभग 13 लाख रुपये) बरामद किये गये है।

दिनांक 14.09.2024 को थाना सेक्टर-49 पर वादी मुकदमा निवासी सेक्टर-51 नोएडा द्वारा अपने घर से आभूषण चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 368/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना से संबंधित अभियुक्त राजकुमार विश्वास व नूरजमाल शेख को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्तों को तलब कर बयान दर्ज किये गये थे जिसमे अभियुक्तों से उक्त मुकदमा से सम्बन्धित माल बरामद कराने हेतु माननीय न्यायालय से पीसीआर प्राप्त किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close