डॉ० राजीव पांडेय के बरेली निवास पर पधारे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार
रिपोर्ट: दीपक मिश्रा
बरेली शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, मेरठ प्रान्त के सह-संयोजक डॉ राजीव किशोर पांडेय के निज निवास कर्मचारी नगर,बरेली में पधार कर,सरल, सहज, स्वभाव, मृदुभाषी, परम आदरणीय महामहिम राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार ने डॉ० राजीव पाण्डेय के पिताजी के स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया। डॉ राजीव किशोर पांडेय वर्तमान में गलगोटिया कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में गणित विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के सभी सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल का फूल मालाओं से पुष्प अभिनंदन कर स्वागत किया।शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास,मेरठ प्रान्त के सह-संयोजक डॉ राजीव किशोर पाण्डेय के बड़े भाई प्रभात पांडेय एवं बहनोई विकास शर्मा ने स्मृति चिन्ह और शाल पहनाकर महामहिम का सम्मान किया।