मुरादनगर –नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) गाजियाबाद ने अपनी कार्यकारिणी टीम का गठन किया जिसका सुभारंभ संरक्षक महोदय डॉ राजपाल तोमर को माला अर्पण करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात निफा जिला अध्यक्ष डॉक्टर फहीम सैफी ने निफा का इतिहास एवम उद्देश्य आदि के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद संरक्षक डॉक्टर राजपाल तोमर एवम रीता मरीन के कर कमलों द्वारा मनोनीत पदाधिकारीयों को माला अर्पण करके मनोनीत पत्र वितरित किए। कार्यकारिणी में तपेश त्यागी उपाध्यक्ष, सहसचिव नरेश त्यागी, कोषाध्यक्ष सीदू अल्वी, कोडिनाटर अजीजुदीन, संगठन मंत्री प्रमोद त्यागी, प्रचार मंत्री रविंद्र कुमार एवम रविंद्र सिंह, मिडिया प्रभारी सुदर्शन प्रसाद, विधि सलाहकार सुनील कुमार एडवोकेट, एवम निफा यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष वाहिद बने | इस अवसर पर सचिव हाजी शहीद अल्वी ने निफा गाजियाबाद के द्वारा किए गए कार्य एवम भविष्य में किए जाने वाले सामाजिक, सांस्कृतिक एवम जागरूकता के कार्यक्रमों के बारे में बताया। संरक्षक डॉ राजपाल तोमर ने नव गठित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और सामाजिक कार्यों वाले भाषण देकर सदस्यों मैं एक नए ऊर्जा का संचार किया। वही अध्यक्ष डॉ फहीम सैफी ने सभी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
Related Articles
किसानों ने सोमवार को महामाया फ्लाईओवर के पास जुटकर दिल्ली कूच किया।जिसके चलते महाजाम की स्थिति देखी गई
13 hours ago
थाना 49 पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : शातिर चोरों का पीसीआर लेकर 13 लाख कैश व पीली धातु के आभूषण किए बरामद
13 hours ago