हर साल की तरह कांवड़ यात्रा के दौरान दर्जनों लोग मुरादनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर छोटे स्टॉल लगाते आ रहे है मगर इस बार की सख्त व्यवस्था के चलते पुलिस स्टॉल लगाने वालो को मना करती नजर आई। स्टॉल लगाने वाले दर्जनों लोग इस समस्या के समाधान के लिए मुरादनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल के पास गए जिसके बाद उनकी समस्या का हल निकाला गया।
दरअसल कांवड़ यात्रा के दौरान हर साल मुरादनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर छोटे स्टॉल लगाने वालों को इस बार पुलिस द्वारा व्यवस्था के चलते मना कर दिया गया था दर्जनों छोटे स्टॉल वाले इस समस्या को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल के पास पहुंचे और अपनी समस्या उनके समक्ष रखी। जिसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी अपनी टीम के साथ पुलिस आला अधिकारी के पास गए और उनसे आग्रह किया की हर साल जैसे ये लोग अपने स्टॉल लगाते आए है वैसे ही इन लोगों को सड़क किनारे काम करने दिया जाए। वही पुलिस आला अधिकारी ने मौके का मुआयना करते हुए दिशा-निर्देशो के बाद ही दर्जनों लोगों को स्टॉल लगाने की मांग को मान लिया गया। सभी लोगों ने पुलिस आला अधिकारी व भाजपा नेता नितिन गोयल समेत उनकी टीम को धन्यवाद दिया। इस दौरान पंकज गर्ग जिलामहामंत्री उद्योग व्यापार मंडल, राकेश गोयल अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल, अजय वर्मा अध्यक्ष युवा उद्योग व्यापार मंडल,
योगेंद्र पत्रकार कमल सभासद आशीष, ललित, विनोद, सुभाष, राजू व मोहित आदि लोग मौजूद रहे।