20th September 2024

नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारथाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरारगांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरारनोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकमनोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

मैसेज में लिखा था, तुम मुझे अच्छी लगती हो नंबर अनब्लॉक करो, मुझसे मिलो वर्ना अंजाम भुगतना होगा

लखनऊ एसिड कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। एसिड फेकने के पहले वाली रात में आरोपी ने लड़की को मैसेज किया। उसमें उसने साफ-साफ धमकी दी।

तुम मुझे अच्छी लगती हो… मैं तुम्हें पसंद करता हूं… मेरा नंबर अनब्लॉक करो और मुझसे मिलो…वर्ना अंजाम भुगतना..। मंगलवार देर रात 2:36 बजे व्हाट्सएप पर ये मैसेज हमलावर ने छात्रा को भेजा था। छात्रा ने इसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया। इस नंबर को भी ब्लॉक कर दिया और सुबह भाई से मिलने पहुंच गई। उसी वक्त शोहदे ने वारदात को अंजाम दे डाला।

छात्रा के पिता के मुताबिक बेटी ने घटना के बाद बताया कि चार पांच दिन से उसके पास अंजान नंबर से कॉल आ रही थी। परेशान होकर उसने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया था। तब वह व्हाट्सएप पर काॅल करने लगा। उस पर भी उसने ब्लॉक कर दिया। इसके बाद सिरफिरा शोहदा दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल व मैसेज करने लगा। जब कोई जवाब नहीं दिया तब उसने देर रात धमकी भरा मैसेज भेजा। इसके चंद घंटे बाद ही उसने घटना को अंजाम दिया। इससे साफ है कि शोहदे ने एसिड अटैक की साजिश पहले से ही रची थी।

आखिर मोबाइल नंबर कहां से मिला?
पिता कहना है कि सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर आरोपी को बेटी का मोबाइल नंबर कहां से मिला? किसी परिचित के जरिये हासिल किया या फिर किसी अन्य जगह से। ये उसके पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगा। वहीं पीछा करते हुए वह लोहिया पार्क तक पहुंचा, अब सवाल है कि क्या उसको पता था कि सुबह जाने वाली है? या फिर वह पीड़िता के घर के आसपास ही रहता है। इसलिए चेहरा ढक कर आया था। ये तमाम सवाल अनसुलझे हैं।

जांच में पता चलेगा कि एसिड कौन सा था
पीड़ित ने बताया कि बोतल से एसिड फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि कोई बोतल बरामद नहीं हुई है। अंदेशा है कि आरोपी बोतल लेकर भागा। अब जब आरोपी की गिरफ्तारी होगी और पुलिस की तफ्तीश पूरी हो जाएगी तब पता चल सकेगा कि एसिड कौन सा था। आशंका है कि क्लीनिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला एसिड आरोपी ने फेंका

छटपटाने लगी पीड़िता, भाई ने पानी डाला
मामले में कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। एक फुटेज एसिड फेंकने के तुरंत बाद का है। इसमें छात्रा छटपटाती दिख रही है। इधर-उधर भाग रही है। उसका भाई बोतल से उसके चेहरे पर पानी डाल रहा है। वह दर्द से चीख रही है। कुछ देर बाद आसपास के लोग इकट्ठा होते हैं। पुलिस को सूचना दी जाती है और फिर उसको अस्पताल पहुंचाया जाता है।

बोला…मेरा नाम अभय वर्मा है
पीड़िता के मुताबिक जब आरोपी उसके पास पहुंचा तो बोला कि उसका नाम अभय वर्मा है। वही उसको कॉल और मैसेज कर रहा था। हालांकि जिस नंबर से पहले कॉल की थी, वह नंबर ट्रू कॉलर पर पवन के नाम से शो हो रहा था। पुलिस एक और पहलू पर तफ्तीश कर रही है कि साजिश में कोई और भी तो शामिल नहीं है। जो पर्दे के पीछे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close