गाज़ियाबाद के ओपुलेंट मॉल में लगेगा सबसे बड़ा फूड कार्निवल-24, भारी डिस्काउंट की रहेगी बारिश
संवाददाता-राहिल कस्सार
एक बार फिर नए लुक और टेस्टी खाने के साथ, ओपुलेंट मॉल 15 मई 2024 से 30 मई 2024 तक गाजियाबाद के सभी परिवारों को लिए बहुत बड़े स्तर पर फूड कार्निवल-24 कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है,जिसमें मॉल में आने वाले सभी ग्राहक को और बच्चों को भारी डिस्काउंट दरों पर ढेर सारी एक्टिविटीज और स्वादिष्ट खाना मिलेगा, इसके अलावा फैमिलीज के लिए गोलगप्पे प्रतियोगिता लाइव गायन शो और सेल्फी पॉइंट जेसी गतिविधियां करायी जाएगी इस के अलावा शॉपिंग के बाद फ्री शॉपिंग कूपन और फ्री मूवी टिकट भी लुफ्त उठा सकते हैं माल मैनेजर मुक्तेश्वर मिश्रा और मार्केटिंग मैनेजर अतीक सैफी ने बताया फूड कोर्ट के अंदर जो भी ब्रांड रखे हैं सभी पर कोई ना कोई ऑफर जरूर मिलेगा इसी के साथ जो भी बर्थडे पार्टी जो भी फूड कोर्ट में बर्थडे पार्टी जैसी कोई भी एक्टिविटी कराएगा उसको भी मूवी टिकट एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।