मां के सामने बेटी को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, देर रात लौटी किशोरी, मुकदमा दर्ज
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ के इटौंजा थानाक्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के बाद अगवा हुई किशोरी मंगलवार देर रात आरोपियों के चंगुल से छूटकर किसी तरह घर पहुंची। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर चिकित्सकीय परीक्षण कराया। एसीपी बख्शी का तालाब धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के अनुसार, पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर सलमान और इरशाद पर दुष्कर्म, अपहरण और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में चार टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस के मुताबिक, इलाके के एक गांव की किशोरी साइकिल से घूमने गई थी। अमृत सरोवर के पास पहले से मौजूद बीबीपुर के सलमान और शीतलपुरवा के इरशाद उसे खींचकर मुर्गी फार्म में ले गए। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के काफी देर तक घर न लौटने पर उसकी मां तलाश में नौ महीने के बेटे को गोद में लेकर निकली। बेटी के रोने की आवाज सुनकर फार्म के अंदर गई।