पुलिस का डर खत्म : कंधा टकराने पर ढाबा संचालक के बेटे को बेरहमी से पीटा, मौत
इस पर शराब के नशे में धुत दो युवकों ने विनय की बेरहमी से पिटाई कर कर दी हत्या
गाजियाबाद (दीपक मिश्रा )। वेव सिटी थाना क्षेत्र में लालकुआं के पास से घर लौट रहे ढाबा संचालक के बेटे विनय यादव का कंधा रास्ते में जा रहे एक युवक से टकरा गया। इस पर शराब के नशे में धुत दो युवकों ने विनय की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से विनय बेहोश हो गया। विनय के चचेरे भाई व दोस्त ने बीच-बचाव कराया लेकिन आरोपी नहीं माने। विनय का चचेरा भाई और दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विनय के पिता राजू यादव ने बताया कि वह मूल रूप से अलीगढ़ के दादो के गांव रणनोचना के रहने वाले हैं। लाल कुआं में वह किराए के मकान में रहते हैं। उनका बेटा विनय 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। साथ ही वह उनके साथ लाल कुआं के पास जीटी रोड पर ढाबा भी संभालने में मदद करता था। सोमवार रात करीब एक बजे वह अपने चचेरे भाई पुष्पेंद्र और दोस्त बॉबी के साथ कमरे की तरफ जा रहा था। पुष्पेंद्र आगे चल रहे थे जबकि विनय और बॉबी पीछे एक साथ थे। इसी दौरान रास्ते में जा रहे दो युवकों ने कंधा टकराने पर विनय की पिटाई कर दी। गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उनका कहना है कि उन्हें यह भी जानकारी हुई है कि आरोपियों के साथ दो महीने पहले विनय के साथ ढाबे पर विवाद भी हो चुका है। मामले में उन्होंने वेव सिटी थाने में तहरीर दी है। हालांकि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। डीसीपी देहात शुभम पटेल ने बताया कि दो युवकों से विनय का विवाद हुआ था। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक आने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण की पुष्टि होगी। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।