8th September 2024

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति 2022-23 की प्रथम उप समिति के सभापति बिपिन कुमार डेविड के द्वारा आज आईआईटी रुड़की नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा के सभागार में जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की काम में पारदर्शिता जरूरी है

रिपोर्ट : चमन सिंह

ग्रेटर नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा ): उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति 2022-23 की प्रथम उप समिति के सभापति बिपिन कुमार डेविड के द्वारा आज आईआईटी रुड़की नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा के सभागार में जिला पंचायत विभाग गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने कार्यों में पारदर्शिता लाते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं के तहत जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, जिला पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्य को कराया जायें ताकि जनसामान्य को उसका लाभ पहुंच सके। माननीय सभापति ने जिला पंचायत विभाग गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद व बुलंदशहर के कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों का आह्वान किया कि उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप कार्य किए जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही से कार्य न किया जाए, क्योंकि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों में संचालित योजनाओं के तहत जो धनराशि आवंटित की गई है, उसके व्यय का समस्त लेखा-जोखा तथा व्यय धनराशि किस कार्य में लगाई गई है एवं कितना कार्य पूर्ण कराया गया है तथा कितना कार्य शेष है, सब की सूची निर्धारित प्रारूप पर तैयार करते हुए समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा जनपद के ग्रामों में पहुंचकर ग्रामों में किए जा रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करें और यदि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई खामी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए, उनका 1 सप्ताह का वेतन रोकने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि विकास कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनी रहे। इस अवसर पर दादरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक तेजपाल नागर ने पंचायती राज समिति को जनपद की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन स्तर से विकास कार्यों के लिए धन राशि की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि विकास कार्य को गतिशीलता से समयबद्धता के साथ संपन्न कराया जा सके।*
*डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पंचायती राज समिति के सभापति बिपिन कुमार डेविड को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज उनके द्वारा जो जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, जिला पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्य को कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अनुपालन कराते हुए सभी विकास कार्य को माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा पंचायती राज समिति के माननीय सदस्य डॉ मुकेश चंद्र वर्मा, राम अचल राजभर, डॉ अमित सिंह चौहान, ओम प्रकाश तथा गौतम बुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा गाजियाबाद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बुलंदशहर के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close