देश
सड़क यातायात से व्यस्त, 3 नालों के ढक्कन खुले, 3 नालों के पास खुदाई से लोग परेशान
रिपोर्ट: वसीम शैख आनंद ( खंभात) गुजरात
आनंद,खंभात: शहर के कॉलेज रोड से रेलवे स्टेशन की ओर कई पैदल यात्री, छात्र और स्थानीय लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। उस समय ट्रैफिक से गुलजार रहने वाली इस सड़क को सुरक्षित बनाने के बजाय सिस्टम ने इसे जर्जर और खतरनाक स्थिति में छोड़ दिया था.
इस सड़क पर तीन स्थानों पर मैनहोल के ढक्कन नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर नगर निगम तंत्र ने तीन नालों के ढक्कनों को क्षतिग्रस्त कर काम को उसी हाल में छोड़ दिया है.इस संबंध में बार-बार अवगत कराने के बाद भी नगर निगम तंत्र इस मामले में आंखें मूंदे हुए है. इस संबंध में स्थानीय विष्णुभाई ठाकोर ने कहा कि पिछले दो महीने से यह सड़क खतरनाक हो गयी है.
Vasim Shaikh
Anand. Gujarat