21st December 2024

देशलाइफस्टाइल

नोएडा पुलिस आपके द्वार” योजना के अंतर्गत एसीपी रजनीश वर्मा ने सोसायटी वासियों को जागरूक किया और शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया

रिपोर्ट : प्रदीप कुमार

नोएडा: सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा श्री रजनीश वर्मा द्वारा “नोएडा पुलिस आपके द्वार” योजना के अंतर्गत सेक्टर-37 स्थित अरुण विहार सोसाइटी में जाकर सोसाइटी निवासियों के साथ वार्ता की गई। वार्ता के दौरान सोसाइटी निवासियों को साइबर अपराध में बारे में जागरूक किया गया तथा उन्हें नए-नए किस्म के होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उनसे बचाव के तरीके भी बताए गए। सभी सोसाइटी निवासियों को महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हे महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एसीपी प्रथम नोएडा द्वारा सोसाइटी निवासियों के साथ सोसाइटी के आसपास का भौतिक निरीक्षण भी किया गया तथा वहां मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना गया। लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद एसीपी प्रथम नोएडा द्वारा संबंधित को दिशा निर्देश देते हुए लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा संबंधित को निर्देशित किया की वह सुरक्षा के दृष्टिगत आसपास चेकिंग/फुट पेट्रोलिंग करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close