4th December 2024

देश

इंदौर टेस्ट के पहले दिन भारत पर हावी ऑस्ट्रेलिया, फैन्स बोले- ‘बदतमीज पिच’

कुनमन
Banner

खास बातें

  • इंदौर टेस्ट का पहला दिन
  • 109 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी (विराट कोहली 22 रन, शुभमन गिल 21 रन, मैथ्यू कुनमन 5 विकेट)
  • ऑस्ट्रेलिया पहली पारी-156/4 (उस्मान ख्वाजा 60 रन, मार्क लबुशेन 21 रन, रवींद्र जडेजा 4 विकेट)
  • ऑस्ट्रेलिया के पास है 47 रन की बढ़त
Banner
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने बुधवार को इंदौर में टॉस जीता, बल्लेबाज़ी चुनी और बोले, “ये (पिच) कुछ अलग है.”

“ये (पिच) थोड़ी सूखी हुई लगती है तो हमें अपना कौशल दिखाना होगा और हर वक्त चौकस रहना होगा.”

रोहित शर्मा कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहे थे. वो अपने साथी बल्लेबाज़ों को आगाह कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैच जीतकर आई भारतीय टीम के हौसले बुलंद ज़रूर हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को बखूबी पता था कि भारतीय बल्लेबाज़ भी सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज़ों को भरोसे से नहीं खेल पाए हैं.

मैच के एक दिन पहले मंगलवार को रोहित शर्मा ने इशारा किया था कि अगर तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीतती है तो वो चौथे टेस्ट में ग्रीन टॉप की मांग कर सकती है. यानी ऐसी पिच जो तेज़ गेंदबाज़ों की मदद करे.

जानकारों का कहना है कि पहले दिन के खेले बाद रोहित शर्मा सोच रहे होंगे कि अगर उन्होंने इंदौर टेस्ट के पहले ही ये मांग कर दी होती तो अच्छा रहता. सिरीज़ के लगातार दो मैच जीत चुकी भारतीय टीम की नज़र टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल पर है, इसके लिए भारत को सिरीज़ के तीन मैच जीतने हैं.

रोहित शर्मा ने इंदौर में सिरीज़ का पहली टॉस जीता लेकिन शायद किस्मत की मेहरबानी यहीं तक थी. पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे और 265 रन बने. इनमें भारतीय टीम ने 109 रन बनाकर 10 विकेट गंवाए और ऑस्ट्रेलिया ने 156 रन बनाकर चार विकेट गंवाए.

ऑस्ट्रेलिया के पास 47 रन की बढ़त है

पैट कमिंस के ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद कामचलाऊ कप्तान की भूमिका निभा रहे स्टीव स्मिथ जिस ‘घाघ’ अंदाज़ के लिए मशहूर हैं, उनकी कप्तानी एक बार फिर वही बात दिखाई दी.

स्मिथ ने मैच के छठे ओवर में ही स्पिनर को गेंद थमा दी. यहीं से ऑस्ट्रेलिया की किस्मत बदलने लगी.

मैच के छठे ओवर में स्पिनर मैथ्यू कुनमन ने कप्तान रोहित शर्मा को स्टंप्स करा दिया. रोहित गेंद को स्टेडियम से बाहर भेजने के इरादे में थे लेकिन टप्पा पड़ने के बाद बॉल इस कदर घूमी कि भारतीय कप्तान पूरी तरह चकमा खा गए. बाकी काम ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर कैरी ने कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की टीम

स्पिन के आगे चकराए, न विराट चले न गिल

अपने अगले ओवर में कुनमन ने केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में आए शुभमन गिल (21 रन) को आउट किया. नवें ओवर में नैथन लायन ने पुजारा (1 रन) की छुट्टी कर दी.

तीन ओवर के अंदर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ों के सिर घूमती गेंदों का ख़ौफ़ चढ़ा दिखाई देने लगा. पांचवें नंबर पर प्रमोट किए गए रवींद्र जडेजा (4 रन) और श्रेयस अय्यर (0) भी बिना लड़े सरेंडर कर गए.

भारतीय टीम ने मैच के पहले ही घंटे में सिर्फ़ 45 रन जोड़कर पांच विकेट गंवा दिए.

एक फैन ने पोस्ट किया पोस्टर

पिच पर विराट कोहली खड़े थे. टीम की उम्मीदें उन पर टिकी थीं लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स ने पिच को कोसना शुरू कर दिया था.

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों को आउट करने वाली गेंदें कितने कोण पर घूमी थीं, ये बताते हुए फैन्स दावा कर रहे थे कि ये मैच’ ज्योमेट्री और टिग्नोमेट्री सिखा देगा.’

विराट कोहली (22 रन) के संघर्ष पर नए नवेले टॉड मर्फी ने ब्रेक लगाया. लंच तक भारतीय टीम सात विकेट गंवा चुकी थी और स्कोर बोर्ड पर 84 रन जुड़े थे.

भारतीय बल्लेबाज़ों में अक्षर पटेल (नाबाद 12 रन) सबसे भरोसे में खेलते दिखे. मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में आए उमेश यादव (17 रन) ने दो छक्के और एक चौका जड़ा और भारतीय टीम को सौ रन के पार ले गए.

लेकिन पूरी टीम सिर्फ़ 33.2 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई. ये 2017 के बाद से घरेलू ज़मीन पर भारतीय टीम का एक टेस्ट पारी में सबसे कम स्कोर है. 2017 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ़ 105 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

आउट

ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ओपनर ट्रेविस हेड (9 रन) को रवींद्र जडेजा ने दूसरे ही ओवर में आउट कर दिया.

लेकिन, दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा (60) विकेट पर ऐसे जमे कि कई लोग दावा करने लगे कि लंच के बाद ‘पिच सैटल’ होने लगी है.

विरोधी टीम को जल्दी आउट करने की कोशिश में भारतीय टीम जमकर अपील करती रही. कुछ रिव्यू ऐसे लिए गए जिनका टीम को फ़ायदा नहीं मिला और रिव्यू भी गंवा दिए.

हालांकि, जडेजा पिच के सहारे अपना जादू चलाते रहे और बीच बीच में ऑस्ट्रेलिया टीम को झटके देते रहे.

मार्क लबुशेन (31 रन) उनका दूसरा, उस्मान ख्वाजा तीसरा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (26 रन) चौथा शिकार बने.

ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी बढ़त (47 रन) मजबूत कर चुकी है और मैच में भारतीय टीम से आगे दिख रही है.

रवींद्र जडेजा और विराट कोहली

फैन्स ने क्या कहा?

फैन्स को भी इसका अंदाज़ा है. ट्विटर पर #INDvAUS पूरे दिन टॉप ट्रेंड में रहा.

फैन्स पहले दिन भारतीय टीम की नाकाम के लिए पिच को कोसते रहे.

निखिल नाम के ट्विटर यूज़र ने विराट कोहली का एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है, ” आप सुन सकते हैं, बदतमीज पिच, बदतमीज़ पिच “

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close